नैनीताल । भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में गुरुवार को नैनीताल बैंक के सहयोग से हॉकी एकेडमी का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत पारम्परिक ढोल,नगाड़े व विद्यालय के छोलिया नृतक दल की प्रस्तुति से हुआ । यह प्रस्तुति संगीत शिक्षिका नेहा आर्य के नेतृत्व में हुई । जिसके बाद नैनीताल बैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ० दीपक पन्त ने बच्चों को हॉकी स्टिक प्रदान किये। उन्होंने अपने सम्बोधन में विद्यालय में हॉकी अकादमी खुलने पर बच्चों को बधाई दी और कहा कि अकादमी खुलने से बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी कैरियर बनाने में मदद मिलेगी ।
भारतीय रेलवे के पूर्व हॉकी खिलाड़ी एन०एस० बिष्ट, वरिष्ठ मैनेजर नैनीताल बैंक संजय गुप्ता, हर्षित पन्त, ब्लॉक क्रीड़ा प्रभारी अजय, राजेन्द्र सिंह ने भी बच्चों को खेलों के बारे में अपने अनुभव बताये। प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि यह विद्यालय का सौभाग्य है कि इस हॉकी अकादमी के लिए नैनीताल बैंक द्वारा विद्यालय को एक लाख की आर्थिक सहायता दी गयी है। विद्यालय के प्रबन्धक ज्योति प्रकाश ने भी विद्यालय में हॉकी अकादमी खुलने पर बच्चों को बधाई देते हुए नैनीताल बैंक के सहयोग के लिये आभार जताया । कार्यक्रम को संचालन प्रवीण सती ने किया। इस अवसर पर प्राईमरी अनुभाग प्रभारी रश्मि नेगी, आलोक साह, डॉ० प्रहलाद, डॉ० रेनू बिष्ट, डॉ० नीलम, मीनाक्षी, मुक्ता चौधरी, दरपान सिंह, क्रीड़ा प्रभारी गोविन्द सिंह बोरा, उत्कर्ष बोरा, अवन्तिका, नवीन पाठक, निशा, मनीष, आलोक भट्ट, मनोज, गोदाम्बरी, गोविन्द नेगी, जगदीश पाण्डे सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।