नैनीताल । शुक्रवार की सुबह हल्द्वानी तहसील में एक रजिस्ट्रार कानूनगो दाखिल खारिज के नाम पर 10 हजार की घुस लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रँगे हाथों पकड़ा है । विजिलेंस आरोपी से तहसील में व्यापक पूछताछ कर रही है ।
आरोपी रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल पर पनियाली क्षेत्र के एक व्यक्ति से जमीन का दाखिल खारिज करने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप है । जिसकी शिकायत विजिलेंस में की गई थी । इस शिकायत के आधार पर शुक्रवार की सुबह विजिलेंस ने जाल बिछाकर आरोपी आर के को पकड़ा । इस मामले में अभी विजिलेंस की ओर से कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है । लेकिन घटना के बाद हल्द्वानी तहसील में हड़कंप का माहौल है ।