नैनीताल। मैलरोज क्षेत्र निकट हंस निवास में चोरों ने एक व्यक्ति की कार का शीशा तोड़ कर सामान चुरा लिया । जिसमें बैग, कपड़े और कीमती सामान चुराया गया है।
पीड़ित वाहन स्वामी ने इस संबंध में मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। मेलरोज कंपाउंड निवासी पवन बुधलाकोटी ने तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार रात अपनी कार हर दिन की तरह सैनिक स्कूल के पीछे वाली सड़क किनारे खड़ी की थी। शुक्रवार सुबह जब वह सामान लेने के लिए कार के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ था। जब उन्होंने अंदर देखा तो कार के भीतर रखा चमड़े का बैग, कपड़े और कीमती सामान गायब है। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ज्ञात रहे पिछले दिनों 30 जुलाई की रात सैनिक स्कूल के निकट सन्तोष सिंह के कमरे का ताला तोड़कर चोर नकदी,जेवरात व मोटरसाइकिल चुरा ले गए थे । इस मामले में भी अभी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है ।