नैनीताल । मल्लीताल क्षेत्र की कई महिलाओं ने करवाचौथ की सामूहिक पूजा शायं को फेयर हेवन्स होटल प्रांगण में की । जिसमें बड़ी संख्या में आसपास क्षेत्र की महिलाएं शामिल हुई ।
करवा चौथ पूजा में मुख्य रूप से रेनू गुप्ता, रितु गुप्ता, बबीता गुप्ता, ज्योति खन्ना, अनिता शर्मा, रऺजना बिष्ट , सुषमा, मोहिनी खन्ना, ज्योति खन्ना, पारुल, सीमा नागपाल, निम्मी कीर, पूजा, रजनी, डा.पल्लवी, कामना आदि शामिल रहे । इस स्थान से चंद्रमा के दर्शन चंद्रोदय के साथ ही होते हैं ।