नैनीताल । गुरुवार की शायं मल्लीताल वैभरली कम्पाउंड के पास एक पिकप में लादकर ले जाये जा रहे लोहे के गार्डर बिजली के तारों से उलझ गए जिससे वैभरली कम्पाउंड के गेट के सामने से रिलेक्स इन व वैभरली को जाने वाले बिजली के तार टूटकर जमीन गिर गए । यहां पर बिजली का ट्रांसफार्मर भी है ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकप संख्या यू के 04 बी 9709 शायं करीब 6.30 बजे लोहे के गार्डर लेकर मोहन पार्क को जा रहा था । जहां सेवानिवृत्त स्क्वाड्रन लीडर की कोठी का निर्माण कार्य चल रहा है । बताया गया है कि पिकप ओवर लोडेड होने व उनकी लम्बाई अधिक होने से खड़ी चढ़ाई में वे बिजली के तार से टकरा गए । संयोग से क्षेत्र में करंट फैलने से बच गया । घटना की जानकारी बिजली विभाग को दे दी गई है । करीब एक घण्टे बाद साढ़े सात बजे विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे और लाइन को ठीक करने के लिये पूरे क्षेत्र की लाइट काट दी गई थी । पिकप चालकों की इस मनमानी से क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है ।