नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में जीजा ने अपने साले पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है उसने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।जानकारी के अनुसार मल्लीताल क्षेत्र निवासी अनवर अली ने शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि वह बुधवार रात लगभग 9:00 बजे अपने ससुराल गया था। जहां उनका साला उसकी सास व साली के साथ मारपीट कर रहा था। इस दौरान उसने बीच-बचाव करते हुए साले को पीछे किया। लेकिन साले ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। इस दौरान साले ने धारदार हथियार से उस पर वार कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। युवक ने तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।एसआई हरीश सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।