नैनीताल । जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल के प्रयासों से सौन्दर्यीकृत हुआ मल्लीताल स्थित बी एम शाह ओपन एअर थियेटर को लेकर मंच संस्था व नगरपालिका के बीच हुए विवाद के बाद नगर पालिका ने ओपन एयर थियेटर में ताले लगा दिए हैं । इस विवाद में नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा ने मंच थियेटर के अध्यक्ष इदरीश मलिक व उनके साथियों के साथ मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी है । जबकि मंच थियेटर की ओर से भी क्रॉस तहरीर दी जा रही है ।
बताया गया है कि नगर पालिका की एक टीम आज दोपहर में मल्लीताल से बैनर पोस्टर हटा रही थी । इस टीम ने बी एम शाह ओपन एयर थियेटर के बाहर लगे पोस्टर भी हटा दिए । ओपन एयर थियेटर में इन दिनों मंच थियेटर का शरदकालीन नाट्य महोत्सव चल रहा है । इसी महोत्सव से सम्बंधित ये पोस्टर थे ।पालिका द्वारा ये पोस्टर हटाने की सूचना पर मंच थियेटर के अध्यक्ष इदरीश मलिक व अन्य मौके पर गए और उन्होंने पालिका के इस कृत्य के खिलाफ नारेबाजी की और आक्रोशित होकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के कमरे में जाकर शोर शराबा किया । आरोप है कि उन्होंने ई ओ के साथ अभद्रता की और उनके साथ धक्का मुक्की करते हुए देख लेने की धमकी की । इस दौरान पालिकाध्यक्ष व सभासदों ने मंच संस्था के अध्यक्ष व अन्य कलाकारों के व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा कि एक सरकारी ऑफीसर के कक्ष में घुसकर उनके साथ यह व्यवहार सहन नहीं किया जा सकता ।
ई ओ के साथ हो रहे इस दुर्व्यवहार को देखते हुए नगर पालिका के निकाय कर्मचारी संघ व देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी,पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी व समस्त सभासद मौके पर पहुंच गए और मंच के अध्यक्ष इदरीश मलिक व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर कोतवाली जा धमके और उनके खिलाफ तहरीर दी गई ।
दूसरी ओर इदरीश मलिक ने कहा कि वे पिछले 26 सालों से ओपन एअर थियेटर में नाट्य महोत्सव करते रहे हैं और हर बार जिलाधिकारी से अनुमति लेते हैं । इस बार भी उन्होंने जिलाधिकारी से अनुमति ली थी । किन्तु नगर पालिका ने जिलाधिकारी की अनुमति को नहीं माना । उन्होंने कहा कि आज शाम को मुंबई की एक बड़ी संस्था की नाट्य प्रस्तुति होनी थी और उनकी टीम यहां पहुंच भी गई है । उन्होंने कहा कि यदि नगर पालिका नाट्य महोत्सव नहीं होने देना चाहती है तो वह यह महोत्सव नहीं करेंगे और उनके मुकदमों का सामना करेंगे । उन्होंने कहा कि उनके सामान, पोस्टर आदि के नुकसान आदि के खिलाफ वे भी नगरपालिका के खिलाफ तहरीर दी रहे हैं ।