नैनीताल । नैनीताल में महिला कांस्टेबल को परेशान व छेड़खानी करते पकड़े गए खटीमा के एक अधिवक्ता भीड़ से पीटने से बच गए । यह चीता मोबाइल तल्लीताल के प्रभारी कांस्टेबल श्री राणा के समय पर मौके पर पहुंचने से सम्भव हुआ । इससे पूर्व कुछ दिन पूर्व टनकपुर में भी एक महिला कांस्टेबल ने वहां के एक अधिवक्ता के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुराचार करने सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है । बताया जाता है कि खटीमा निवासी सचिन राणा मंगलवार को अपने किसी काम से कुमाऊं विश्व विद्यालय आया था । वह नैनीताल पुलिस लाइन में तैनात एक महिला कांस्टेबल को फोन पर लगातार परेशान कर रहा था और विगत दिवस यह अधिवक्ता कुमाऊँ विश्व विद्यालय से लौटने के बाद पुलिस लाइन में महिला कांस्टेबल के ड्यूटी स्थान पर जा धमका और महिला कांस्टेबल से बदतमीजी व दुर्व्यवहार करने लगा । वहां आसपास मौजूद लोगों ने जब यह वाक्या देखा तो बड़ी संख्या में लोगों ने सचिन राणा को घेर लिया । तभी चीता मोबाइल को घटना की सूचना मिली तो चीता मोबाइल प्रभारी श्री राणा मौके पर पहुंच गए और आरोपी को तल्लीताल थाना ले आये और उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया । बताया जाता है कि आरोपी पेशे से अधिवक्ता है और उसने कहीं से महिला कांस्टेबल का मोबाइल नम्बर प्राप्त कर उसे फोन पर परेशान किया जाता था । महिला की सख्त चेतावनी के बावजूद वह कल नैनीताल आकर उनके ड्यूटी स्थल पर ही चला गया ।