*तल्लीताल क्षेत्र से वाहनों की बैटरियां चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य दिल्ली से गिरफ्तार*
*कब्जे से वाहनों की 10 बैटरियां वह घटना में सम्मिलित स्कूटी बरामद*
*प्रेस नोट*
*दिनांक घटना-* 15/07/2022
*दिनांक सूचना-* 16/07/2022
*मुकदमा FIR NO* 48/22 धारा 379 भादवि।
*वादी-* श्री विकाश जोशी, पुत्र स्व0 पूरन चन्द्र जोशी, निवासी- ड्रम हाउस थाना तल्लीताल, जिला नैनीताल
*प्रतिवादी-* अज्ञात
*घटनास्थल-* राजभवन रोड से आयारपाटा व चौकी ज्योलीकोट क्षेत्र थाना तल्लीताल नैनीताल।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
विगत दिनांक 16/07/2022 को वादी श्री विकाश जोशी, पुत्र स्व0 पूरन चन्द्र जोशी, निवासी- ड्रम हाउस थाना तल्लीताल, जिला नैनीताल द्वारा थाना तल्लीताल में आकर लिखित तहरीर दी गयी कि अज्ञात चोरो द्वारा नैनीताल के अयारपाटा क्षेत्र से लगभग 14 चौपहिया वाहनो से बैट्री तथा ज्योलीकोट से लगभग 06 बैट्री चोरी कर ली गयी है।
चूंकि नैनीताल जैसे शान्त शहर के विभिन्न स्थानों से वाहनों की बैट्रियां चोरी कर अज्ञात चोरों द्वारा सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया गया। उपरोक्त सनसनीखेज चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह की धरपकड़ हेतु श्री पंकज भट्ट, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा अधिनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को अतिशीघ्र बैटरी चोरी की घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया।
आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल श्री संदीप नेगी के दिशा-निर्देशन में चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्त गणों की तत्काल गिरफ्तारी तथा अभियोग के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहताश सिंह सागर के कुशल नेतृत्व में सर्विलांस टीम सहित पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमो द्वारा घटनास्थल के आसपास स्थानों सहित अभियुक्त गणों द्वारा घटना करने से पूर्व के व घटना कारित करने के बाद के लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तथा कई संदिग्ध वाहनो की जाँच पड़ताल तथा कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त गणो का कोहिनूर होटल मल्लीताल में दिनांक 15/07/2022 की रात्रि में रुकना ज्ञात हुआ होटल स्वामी से जिस संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा गठित पुलिस टीमो को बैटरी चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी व चोरी हुई बैटरियो की बरामदगी हेतु दिल्ली भेजा गया।
उक्त टीम द्वारा ठोस पतारसी- सुरागरसी करते हुए जनपद की सर्विलांस टीम की मदद से दो उपरोक्त चोरी की घटना में सम्मिलित दो अभियुक्तगणो को दिल्ली से दिनांक 03/08/2022 गिरफ्तार किया गया। पुलिस की कड़ी पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि हमें मौ0 आरिफ द्वारा बताया गया था कि चलो नैनीताल घूमने चलते है मेरी फैमिली भी साथ चल रही है और नैनीताल से कुछ पैसे कमा कर लायेंगे, चूंकि हम दोनो नशे की आदि है तो हम उसकी बातो मैं आकर उसके साथ दिनांक 15/07/2022 को नैनीताल में आकर कोहिनूर होटल में रुके वहाँ पर मो0 आरिफ द्वारा एक स्कूटी किराये पर ली गयी और 15/16/7/2022 की रात्रि में हम लोगो द्वारा नैनीताल क्षेत्र से लगभग 18-19 बैट्रियां वाहनों से अलग-अलग स्थानों से निकाल ली तथा सुबह नैनीताल से चल दिये कुछ बैट्टियाँ मो0 आरिफ ने हमें दी थी जो हमने रास्ते में नैनीताल से कुछ दूर छुपा दी थी, जिन्हें हम बरामद करा सकते है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों की निशानदेही पर आज गठित पुलिस टीम द्वारा रूसी बाईपास एक कलमठ से घटना में चोरी की गयी 10 बैट्रियाँ भी बरामद की गयी है।
*नोट-* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा सनसनीखेज घटना का खुलासा करने वाली टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500/-रू0 का पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की गयी।
अभियोग उपरोक्त में साक्ष्यों के आधार पर धारा 411/34 भादवि की बढ़ोतरी की गयी तथा अभियुक्त मौ0 आरिफ पुत्र नन्हे खान निवासी हाउस नं०-सी० 96 DDA प्लॉट शास्त्री पार्क न्यू सीलमपुर गढी दिल्ली को वांछित किया गया। अभियुक्त गणो को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा।
*गिरफ्तार अभिगण-*
1- मौ0 सगीर उर्फ जिम्बो पुत्र इलियास उम्र 42 वर्ष निवासी बुबरासी थाना बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी-गली नं0 09 हाउस नं0 107 वजीराबाद थाना तिमारपुर जिला दक्षिणी दल्ली।
2. चाँद मोहम्मद पुत्र जुगुनू रहमान उम्र 29 वर्ष निवासी कलोनी नाजिम बृजपुरी D Block मकान नं0 57 गली नं0 4, थाना गोकुलपुरी दिल्ली।
*माल बरामदगी–* गिरफ्तार अभियुक्त गणों की निशानदेही पर घटना में चोरी की गयी 10 बैट्रियाँ बरामद की गयी। जिस स्कूटी वाहन से उपरोक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था उक्त घटना में सम्मिलित स्कूटी संख्या UK 04 AE 6987 (NTORQ) को भी बरामद किया गया है। संपूर्ण घटनाक्रम का अनावरण आज अपराहन में श्री संदीप नेगी, क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया
*पुलिस टीम में -*
1-थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री रोहताश सिंह सागर
2- श्री नन्दन सिंह रावत- प्रभारी SOG
3-उ0नि0 श्री त्रिवेणी प्रसाद जोशी
4-उ0नि0 श्री नरेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी ज्योलीकोट
5- हे0कानि0 प्रो0 70 ना०पु० संदीप नेगी
6-कानि0 791] ना०पु० चनी राम
7-कानि0 429 ना०पु० शिवराज राणा
8. कानि0 295 सी०पी० अमित कुमार
9- कानि0 547 ना०पु० राजेन्द्र सिंह मेहरा
10- कानि0 18 सी0पी0 मब्बू मिया
11- कानि0 167 सी0पी0 कुलदीप चौधरी
12- कानि0 1156 ना०पु० दीपक उपाध्याय
13- कानि0 08 ना०पु० भानुप्रताप ( SOG)
15-कानि0 कुन्दन कठायत (SOG)
16- कानि0 अनिल गिरी (SOG)
*मीडिया सेल*
*जनपद नैनीताल*।