नैनीताल । मेहरागांव से नैनीताल को आने वाली 33 के बी हाइटेंशन लाइन में फॉल्ट आ जाने से गुरुवार सुबह नैनीताल में विद्युत आपूर्ति बाधित रही । जिसे अब मल्लीताल में ठीक कर दिया गया है जबकि तल्लीताल के लिये सूखाताल से लिंक किया जा रहा है ।
विद्युत विभाग के उप खण्ड अधिकारी पर्यंक पांडे ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छः बजे नैना गांव के पास बिजली की लाइन में फॉल्ट आया । जिससे शहर व आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई । उन्होंने बताया कि करीब नौ बजे मल्लीताल में बिजली आपूर्ति सुचारू हो गई । जबकि तल्लीताल में भी आधे घण्टे के भीतर बिजली बहाल हो जाएगी ।