नैनीताल । आजादी के अमृत महोत्सव में अब लोगों का उत्साह पूरे चरम पर है । इसी उत्साह में रविवार को अपरान्ह में भाजपा ने यहां विधायक सरिता आर्य, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट,नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट के नेतृत्व में तिरंगा नाव रैली निकाली ।
इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता अपरान्ह सवा तीन बजे वोट हाउस क्लब के पास जमा हुए । जहां से वे हाथों में तिरंगा लिए नौकायन करते हुए झील में घूमे । भाजपा की यह तिरंगा नाव रैली आकर्षण का केंद्र रही ।
इस रैली में भाजपा नेता अरविंद पडियार, भूपेंद्र बिष्ट,हरीश भट्ट,विश्वकेतु वैध,विमला अधिकारी,जीवंती भट्ट,प्रेमा अधिकारी, गजाला कमाल, कैलाश रौतेला, नवीन जोशी कन्नू,प्रकाश नौटियाल, विवेक वर्मा,विक्की राठौर डॉली वर्मा,कलावती असवाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे ।