नैनीताल । नई रॉयल्टी दरों के विरोध में लंबे समय से आंदोलित कॉन्ट्रैक्टर्स वेल्फेयर सोसायटी ने आपदा राहत कार्यों में लगी अपनी मशीनों को बंद रखने की चेतावनी दी है । सोसाइटी की नैनीताल इकाई ने सोमवार को भी प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग कार्यालय प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया और अधिशासी अभियंता को चार सूत्रीय ज्ञापन दिया।
इस ज्ञापन में कहा गया है कि शासन ठेकेदारों से 5 गुना अधिक रॉयल्टी की कटौती कर रही है और निर्माण स्थल पर उप खनिज के खदान पर 2 लाख का जुर्माना वसूलने का प्रावधान किया गया है । जिसे वापस लिया जाय । इसके अलावा समयवृद्धि व वैरिएशन सहित पंजीकरण के नियम को पूर्ववत रखें जाएं । कॉन्ट्रैक्टर्स वेल्फेयर सोसाइटी ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें न मानी गई तो वे अतिवृष्टि व आपदा काल में लगी अपनी जे सी बी मशीनों का कार्य बंद कर देंगे । जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी ।
यह ज्ञापन कॉन्ट्रैक्टर्स सोसाइटी नैनीताल के अध्यक्ष राजेंद्र मेहरा, ललित बर्गली,जीवन सिंह बोरा,पान सिंह खनी,श्री रौतेला,के डी तिवारी,गोविन्द जोशी आदि द्वारा दिया गया । इससे पूर्व धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सोसाइटी के पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे ।