नैनीताल । नगरपालिका नैनीताल के सभासदों ने कुमाऊं आयुक्त को ज्ञापन देकर पालिका द्वारा नन्दादेवी महोत्सव के लिये कराए गए टेंडरों में गड़बड़ी व भ्रष्टाचार होने की शिकायत करते हुए इस टेंडर को रद्द कर पुनः टेंडर कराने की मांग की है । सभासदों का आरोप है कि ये टेंडर बिना बोर्ड बैठक के किये गए हैं । इसके अलावा लम्बे समय से बोर्ड बैठक भी नहीं बुलाई गई है । इसलिए कल (आज) 25 अगस्त को नगर पालिका की आपात बैठक बुलाने के निर्देश दिए जाएं ।
सभासदों का आरोप है कि पालिका ने नन्दा देवी महोत्सव में लगने वाले झूले, पंडाल,विद्युत व्यवस्था आदि के मांगे गए टेंडरों हेतु जो औपचारिकताएं मांगी गई थी वह जिस व्यक्ति के नाम टेंडर हुआ है, ने पूरी नहीं की है । इसके बावजूद ये टेंडर स्वीकृत किये गए हैं जिससे इस प्रक्रिया में गड़बड़ी होने की आशंका है । इसलिये इन टेंडरों को रद्द किया जाय । इस ज्ञापन में सभासद मनोज साह जगाती,कैलाश रौतेला,पुष्कर बोरा,निर्मला चन्द्रा,दया सुयाल,सागर आर्य,राजू टांक,रेखा आर्य,मोहन नेगी, भगवत रावत,प्रेमा अधिकारी, सुरेश चन्द्रा के हस्ताक्षर हैं । जबकि गजाला कमाल व सपना बिष्ट की भी इस मामले में स्वीकृति होने का दावा किया गया है ।
ज्ञात हो कि नन्दा देवी महोत्सव के व्यवसायिक पक्ष का आयोजन नगर पालिका द्वारा व धार्मिक पक्ष का आयोजन श्रीराम सेवक सभा द्वारा किया जाना है । जिसकी सभी व्यवस्थाएं नगरपालिका को करनी हैं । मेले में लगने वाले झूले,दुकानों के निर्माण व विद्युत व्यवस्था के टेंडर 22 अगस्त को हो चुके हैं । सभासदों की इस मामले में कोई राय न लिए जाने से उनमें आक्रोश है ।