नैनीताल। रोटरी क्लब और नगर पालिका के सहयोग से माल रोड में केनेडी पार्क में ओपन जिम व जॉगर्स पार्क की शुरुआत की गई है। जिसका शनिवार को पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने रोटरी क्लब के पदाधिकारियों की मौजूदगी में शुभारम्भ किया । इस ओपन जिम में व्यायाम करने के लिए सभी जरूरी आधुनिक मशीनें लगाई गई है।
इस मौके पर रोटरी क्लब नैनीताल के निवर्तमान अध्यक्ष विक्रम स्याल ने बताया कि कैनेडी पार्क को रोटरी क्लब ने गोद लिया है। क्लब की ओर से मार्च में नगर पालिका के दो पार्क को गोद लिए गए थे। पहले चरण में दुर्गालाल शाह लाइब्रेरी के पास बने पार्क में क्लब ने सौंदर्यीकरण का काम कर वहां पर्यटकों के लिए सुंदर व आकर्षक सेल्फी प्वाइंट तैयार किए। दूसरे चरण में ओपन जिम तैयार किया गया। वही भीमताल में डेढ़ करोड़ की लागत से अस्पताल बनाया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को सहायता मिलेगी
क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर पवन अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य शिक्षा पर्यावरण आदि सामाजिक कार्यो में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए 1905 में क्लब की स्थापना की गई थी। उन्होने बताया कि 220 देशों में 14 लाख सदस्य हैं । भारत में एक लाख 75 हजार सदस्य है। 1952 में नैनीताल रोटरी क्लब की स्थापना हुई थी। भीमताल के फरसोली में क्लब द्वारा ग्रामीणों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक डिस्पेंसरी भी स्थापित की गई है जिसमें प्रतिदिन 15 से 20 लोग अपनी जांच कराने के लिए पहुंच रहे हैं। क्लब द्वारा सातताल क्षेत्र में करीब डेढ़ करोड़ की लागत से अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एक अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें भीमताल व नैनीताल विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही महिला सशक्तिकरण के लिए स्किल डेवलपमेंट केंद्र भी खोले जा रहे हैं जिसमें महिलाओं को क्लब के द्वारा कच्चा माल उपलब्ध कराया जाएगा और महिलाओं द्वारा निर्मित सामानों को भी क्लब द्वारा बेचने के लिए बाजार उपलब्ध कराया जाएगा जिससे कि ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी। क्लब द्वारा नैनीताल में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस दौरान बबीता जैन, होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, डीके भट्ट, नरेंद्र लांबा, प्रीती शर्मा, मनोज लांबा, अनु लांबा, जेके शर्मा, सुमित खन्ना, पीपी आहूजा, शैलेंद्र शाह, गोपाल रावत,तारा राणा,प्रेमा अधिकारी,गजाला कमाल व निर्मला चंद्रा आदि मौजूद थे l