नैनीताल । रामभक्तों द्वारा नैनीताल में पूजित अक्षत व रामलला के अभिषेक के निमंत्रण पत्र घर घर जाकर वितरण का कार्य जारी है । शहर में कई टीमों द्वारा यह कार्य किया जा रहा है ।

   मल्लीताल में बुधवार को अरविंद पडियार,लता दफौटी,शिवानी बैलवाल, नीतू चौधरी,भगवत रावत सहित अन्य ने मनकापुर हाउस, पैलेस रिजॉर्ट आदि क्षेत्रों में पूजित अक्षत व निमंत्रण बांटे ।
  एक अन्य टीम ने आनन्द बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट, अरविंद पडियार,विक्रम रावत,लाल सिंह,खजान डंगवाल,उमेश भट्ट आदि ने रुक्कुट कम्पाउंड,शेर का टांडा,तल्लीताल पुलिस लाइन,जॉय विला,क्लर्क क्वाटर क्षेत्र में पूजित अक्षत व रामलला के अभिषेक के निमंत्रण पत्र बांटे ।
   संजय साह,विमला अधिकारी सहित कई अन्य ने कृष्णा पुर,पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार क्षेत्र में घर घर जाकर पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र वितरित किये । इसी तरह कुछ अन्य टीमें भी घर घर पहुंच रही हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page