नैनीताल । नैनीताल की माल रोड में जगह जगह गोल गप्पे बेचने वाले अब अपर चीना माल पैदल मार्ग में भी गोल गप्पे व पानी पूरी बेचने लगे हैं । जिसकी शिकायत पर नगर पालिका की टीम ने शुक्रवार को उनका चालान किया ।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ग्रेड-1, आलोक उनियाल एवं ग्रेड-2 पूजा चंद्रा के निर्देश पर पालिका कर्मचारियों की टीम ने शुक्रवार को माल रोड क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया । जहां बड़ी संख्या में अवैध फड़ लगे हुए थे जिससे पैदल राहगीरों को आने जाने में दिक्कत हो रही थी और रास्ता बाधित हो रहा था जिस पर पालिका कर्मचारियों द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया गया एवं 12 लोगोंके 500-500,3 लोगों का 200-200 और 2 लोगों का 300-300 का चालान किया एवं दोबारा अतिक्रमण ना करने की सख्त हिदायत दी गई ।
नैनीताल । नैनीताल की माल रोड में जगह जगह गोल गप्पे बेचने वाले अब अपर चीना माल पैदल मार्ग में भी गोल गप्पे व पानी पूरी बेचने लगे हैं । जिसकी शिकायत पर नगर पालिका की टीम ने शुक्रवार को उनका चालान किया ।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ग्रेड-1, आलोक उनियाल एवं ग्रेड-2 पूजा चंद्रा के निर्देश पर पालिका कर्मचारियों की टीम ने शुक्रवार को माल रोड क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया । जहां बड़ी संख्या में अवैध फड़ लगे हुए थे जिससे पैदल राहगीरों को आने जाने में दिक्कत हो रही थी और रास्ता बाधित हो रहा था जिस पर पालिका कर्मचारियों द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया गया एवं 12 लोगोंके 500-500, 3 लोगों का 200-200 और 2 लोगों का 300-300 का चालान किया एवं दोबारा अतिक्रमण ना करने की सख्त हिदायत दी गई । इनके नाम रोहित,शकीला, अमिता, अंकित, रामदत्त, बबलू, राजकुमार,अजय, अब्बू, जीतू,मनोज,प्रिंस, विकी,संतोष,विनीता, पूरन,सोनू आदि हैं ।
इस कार्यवाही में कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा, विक्की सिलेलान, संजय सिलेलान, सनी आदि मौजूद थे ।