नैनीताल । आज दिनांक 10-07-2022 को किसी व्यक्ति द्वारा थाना मल्लीताल में सूचना दी कि 3 लड़के पंत पार्क में शराब के नशे में आने जाने वाले लोगो के साथ अभद्रता कर रहे हैं । इस सूचना पर थाने से पुलिस मौके पर पहुची तथा मौके से मुकेश गंगवार पुत्र वेद राम निवासी बहेड़ी बरेली, स्वप्निल गंगवार पुत्र उजाला गंगवार निवासी शिव कालोनी खटीमा, राहुल गंगवार पुत्र नरेश कुमार निवासी शिव कालोनी खटीमा को थाने लाये । जिनका मेडिकल कराने पर इनके द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई । एस एस आई दीपक बिष्ट ने बाद कि पकड़े गए उक्त तीनों व्यक्तियों का ऑपरेशन मर्यादा के तहत 81 पुलिस अधिनियम में चालान किया गया ।