ओखलकांडा में युवक की हत्या कर उसे खाई में फेंका

युवक की शिनाख्त गौनियारो निवासी चंदन के रूप में हुई

युवक पहली जून को पत्नी को बुलाने के लिए ससुराल अमजड़ को था निकला

घटना को लेकर गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म

भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के अधौड़ा डूंगरी में सोमवार को एक युवक का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। शव की शिनाख्त गौनियारो निवासी चंदन सिंह के रूप में हुई है। ग्रामीण व परिजन युवक की हत्या कर उसे खाई में फेंकने की शंका जता रहे हैं। घटना की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मचा है और घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। युवक का मुंह पूरी तरह जला व सड़ चुका है। जानकारी के अनुसार ओखलकांडा के गौनियारों निवासी चंदन सिंह (35) पुत्र शिवराज सिंह पहली जून‌ को घर से ससुराल अमजड़ को अपनी पत्नी को बुलाने के लिए निकला, लेकिन वह तब से न तो ससुराल पहुंचा और न ही घर वापस लौटा। परिजनों द्वारा ढूंढखोज की गयी लेकिन कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद युवक के चाचा ने रविवार को तहसील में उसकी गुमशुदगी लिखाई। सोमवार को क्षेत्र के लोगों को अधौड़ा डूंगरी में चट्टान के नीचे खाई से तीव्र दुर्गंध आनी महसूस हुई। जिसके बाद ग्रामीण खाई में उतरे तो वहां उन्हें अधजला शव सड़े एक युवक का शव दिखाई दिया। जिसकी शिनाख्त परिजनों ने चंदन‌ के रूप में की। चंदन तीन भाइयों में‌ बीच का है। उसकी शादी 2019 में हुई, लेकिन अभी बच्चे नहीं हैं। वह लाक डाउन के बाद घर में ही खेती बाड़ी का काम करता था। बताया जा रहा है कि युवक का मुंह व शरीर जला है और शरीर में चोट के निशान भी हैं। ग्रामीण शंका जता रहे हैं कि युवक की शिनाख्त मिटाने के लिए शातिरों ने उसके ऊपर पहले तेजाब फेंका होगा उसके बाद उसे चट्टान से नीचे खाई में फेंक दिया होगा। सूचना मिलने के बाद मुक्तेश्वर पुलिस मौके के लिए रवाना हो गए थी। घटना स्थल दूरस्थ होने के चलते समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। इधर एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया शव की शिनाख्त गुमशुदा चंदन सिंह के रूप में हुई है। घटना के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्यवाही होगी।

ALSO READ:  परिचय -: नैनीताल नगर पालिकाध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी दीपा मिश्रा ।

 

……………

विधायक कैड़ा ने डीएम व एसएसपी से घटना की जांच की मांग

भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने गौनियारों निवासी युवक का शव मिलने पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने युवक की हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने जिलाधिकारी, एसएसपी व एसडीएम धारी से घटना की बारीकी से जांच कर घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कहा ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की घटना घटित होना बेहद चिंता का विषय है। इससे पहले भी पिछले महीने शादी में गोली चली थी, जिसका पता आजतक नहीं चल सका है। बताया जिस तरह युवक को जलाकर चट्टान से नीचे खाई में फेंका गया है इससे साफ होता है कि युवक की किसी ने हत्या की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से घटना के कारणों का जल्द पता लगाने को कहा है। साथ ही मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page