ओखलकांडा । शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में ओखलकाण्डा विकासखंड मे खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुलोहिता नेगी ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विकासखंड के अधिकांशतः दूरुह क्षेत्रों में कार्यरत 12 शिक्षकों सम्मानित किया ।
ये शिक्षक ऐसे क्षेत्र में उत्कृष्ट अध्यापन कर रहें हैं जहां आज भी सड़कें नहीं हैं तथा जहा मोबाइल नेटवर्क भी उपलब्ध नहीं है। श्रीमती नेगी द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित किया गया तथा शिक्षा के क्षेत्र में सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के योगदान पर प्रकाश डाला गया। उनके द्वारा सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षकों को बधाईयाँ दी गयी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी । साथ ही श्रीमती नेगी द्वारा बच्चों के सर्वोंगीण विकास मे शिक्षकों के योगदान के बारे में बताया। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास खण्ड की शिक्षा की दशा दिशा को बेहतर बनाने हेतु शिक्षकों का आह्वान किया गया। सम्मान पाकर सभी शिक्षक गदगद नजर आये। अन्त में सभी शिक्षकों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखंड को पूरे राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम लाने का प्रण लिया गया।
समारोह मे बी०डी०सी० सदस्य रवि गोस्वामी द्वारा भी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में मुकेश कुमार प्रवक्ता रा०इ०का०ओखलकाण्डा, मुरली मनोहर भट्ट प्रवक्ता रा०इ०का०डालकन्या, गोपाल सिंह प्रवक्ता रा०इ०का०चकडोबा, हेमा पंत प्रवक्ता रा०इ०का०नाई, गिरीश चंद्र काण्डपाल स०अ०एल०टी रा०इ०का०वारीकटना, इन्द्र सिंह रमौला स०अ०एल०टी० रा०इ०का०गड़गड़ी, हरीश चंद्र सिंह बर्गली स०अ० रा०उ०प्रा०वि०हैड़ाखान, गणेश दत्त सती स०अ० रा०उ०प्रा०वि०लूगड़, मोहन चन्द्र पांडे स०अ० रा०उ०प्रा०वी०पुटपुड़ी, श्रीमती अंजू जंगपांगी स०अ० रा०प्रा०वि०रैकुना, रमेश चन्द्र भट्ट स०अ० रा०प्रा०वि०टाण्डा, विमल कुमार साहू स०अ० रा०प्रा०वि०भूमकाशामिल हैं ।