नैनीताल ।  आम आदमी पार्टी नगर इकाई द्वारा शनिवार को पन्त पार्क मल्लीताल में धरना प्रदर्शन कर    अंकिता भंडारी हत्याकांड की निंदा करते हुए स्व0 अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई   साथ ही अंकिता भंडारी को न्याय दिए जाने की मांग की गई ।आप नेताओं ने अंकित भंडारी के हत्यारों व इस घटना से जुड़े वनन्त्रा रिजोर्ट के उन सफेदपोश वी वी आई पी लोगों के भी राज खोलने की मांग करी, जिनको  अतिरिक्त सुविधा देने से इंकार करने पर अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई ।
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन स्थल में आयोजित की गई जनसभा के माध्यम से प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नारे को खोखला बताते हुए भाजपा नेताओं और सरकार पर आरोप लगाये गए कि उनकी शह पर वननत्रा रिजोर्ट के मालिक और प्रबन्धकों द्वारा इस प्रकार के जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया ।
आम आदमी पार्टी वहा की स्थानीय विधायक की भूमिका पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि, इतनी जल्दबाज़ी में जिस तरह साक्ष्य मिटाने के बुलडोजर का उपयोग किया गया है, उससे इस घटना की गंभीरता को समझा जा सकता है, कि सत्ता के अंधेरे गलियारों में क्या खेल खेले जा रहे हैं ।
आम आदमी पार्टी की इस सभा की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुम्का तथा संचालन आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी शाकिर अली द्वारा किया गया,
सभा को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार, महेश आर्यों, आशा वर्कर  यूनियन की अध्यक्षा कमला कुंजवाल,
हाईकोर्ट की  अधिवक्ता दीपा आर्या, पार्टी की वरिष्ठ नेता श्रीमती सुमन आर्या, प्रमोद सहदेवा, वरिष्ठ नेता हरीश बिष्ट, युवा नेता ललित पंत, सूरज कुमार, अजय कोहली, कुमाऊँ मण्डल विकास निगम के पूर्व पर्यटन अधिकारी एवम् पार्टी नेता रामनारायण, आदि ने संबोधित किया
सभा स्थल में आम आदमी पार्टी के नवीन चद्रं उप्रेती, न्ईम अहमद, श्रीमती रेखा रौतेला, विध्या देवी, सुनील कुमार, पदम सिंह राजपूत, विजय साह,संजय कुमार, जमन कुमार, सुरेश चंद्र, चना राम, अब्दुल हसीन, गोपाल सिंह बोरा, हरीश सिंह गैड़ा , खड़क सिह अनेरिया ,मोहम्मद शान बुराहान आदि, शामिल थे

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page