देहरादून । अंकिता हत्याकांड के विरोध व अंकिता को न्याय की मांग को लेकर अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेनू नेगी के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ताओं ने देहरादून गांधी पार्क में केंडिल जलाये । इस दौरान रेनू नेगी ने कहा कि अंकिता भंडारी के हत्यारों को ऐसी सजा दी जाय ताकि भविष्य में और कोई ऐसा काम न करे । उन्होंने अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगाई।
रेनू नेगी ने कहा कि अंकिता भंडारी के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिली तो भविष्य में और भी बहन बेटियों के लिए ऐसा अत्याचार होता रहेगा।एक तरफ सरकार बोलती है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ये कैसा इंसाफ है। उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की । इस दौरान बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता शामिल रहे ।