नैनीताल । व्यापार मंडल मल्लीताल की सोमवार को राम सेवक सभा में हुई बैठक में नगर पालिका नैनीताल द्वारा ट्रेड टैक्स एवं पालिका द्वारा आवंटित व्यापारिक प्रतिष्ठानों के किराए में वृद्धि के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया गया तथा इस सम्बंध में अग्रिम रणनीति तय करने हेतु 23 मार्च को समस्त व्यापारियों की आम बैठक बुलाई गई है ।
व्यापार मंडल अध्यक्ष किसन नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपस्थित व्यापारियों द्वारा एक सुर में पालिका द्वारा प्रस्तावित ट्रेड टैक्स एवं किराया वृद्धि के निर्णय का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं द्वारा पालिका द्वारा प्रस्तावित कर एवं किराया वृद्धि को ना केवल गैरजरूरी करार दिया बल्कि व्यापारियों के आर्थिक एवं मानसिक उत्पीड़न करने के साथ ही फड़ कारोबारियों के संदर्भ में आज तक कोई निर्णय ना लिए जाने पर भी आक्रोश व्यक्त किया गया।
अध्यक्ष किशन सिंह नेगी एवं महामंत्री त्रिभुवन फर्त्याल द्वारा उक्त के आलोक में व्यापारियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए कहा कि आगामी 23 मार्च बृहस्पतिवार को रामसेवक सभा के सभागार में प्रातः 10 बजे व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की जाएगी एवं नगर पालिका द्वारा प्रस्तावित ट्रेड टैक्स अधिरोपण एवं किराया वृद्धि के विरोध हेतु आंदोलन की रणनीति भी तय की जाएगी। दोनों पदाधिकारियों द्वारा आहूत बैठक में व्यापारियों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की भी अपील की गई है।
उक्त बैठक में महिला उपाध्यक्षा भारती कैड़ा, उपाध्यक्ष रईस खान, कनक साह, भगवान देव कुवंर,छिरिंग थोपकेल,येशी थु्प्थेन, देवी सुयाल,छिम्मी खंम्पा,डोलमा,रिजिंन,लाटोन,लोपसंग, तेनजिंग वेसल सहित इंदिरा मार्केट, बेकरी कम्पाऊण्ड, म्यूनिसिपैलिटी मार्केट,गाड़ीपड़ाव के प्रतिष्ठित व्यापारियों ने प्रतिभाग किया।