नैनीताल । अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा के निर्देश पर बुधवार को नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा पन्त पार्क निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान टीम को लाइसेंसधारियों के 4 -4 फड़ लगे हुए मिले । जिस पर प्रभारी कर अधीक्षक सुनील खोलिया द्वारा फड़ व्यवसायियों को कड़ी फटकार लगाई और फड़ व्यवसायियों को हिदायत दी गई है कि एक टोकन पर केवल एक ही चारपाई लगाई जाएगी अन्यथा सामान जब्त कर लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा । जिस के लिये फड़ व्यवसायी स्वयं जिम्मेदार होंगे । उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा फड़ लगाने हेतु शायं 4:00 से 6:00 बजे तक समय तय किया है इसलिये केवल इसी टाइम में फड़ लगाएं । अगर कोई फड़ व्यवसाय समय से पहले फड़ लगाता हुआ पाया गया तो उसका सम्मान जब्त कर लिया जाएगा । इस मौके पर कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा, कर समाहर्ता मोहन चिलवाल, दीपराज, कंचन चंद्र, जफर आदि लोग मौजूद थे ।