नैनीताल । कॉन्ट्रैक्टर्स वेल्फेयर एसोसिएशन नैनीताल ने रॉयल्टी दरों में 5 गुना वृद्धि किये जाने के विरोध में 21 जुलाई को प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग कार्यालय प्रांगण में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है । इस प्रदर्शन में नैनीताल संघ से जुड़े समस्त ठेकेदारों से हिस्सा लेने की अपील की गई है ।
कॉन्ट्रैक्टर्स वेल्फेयर एसोसिएशन नैनीताल के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मेहरा ने कहा कि संगठन द्वारा रॉयल्टी बढ़ाये जाने के विरोध में लगातार संघर्ष किया जा रहा है । लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है । जिसके विरोध में 21 जुलाई गुरुवार को पूर्वान्ह 11 बजे से लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खण्ड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन होगा ।
इधर भूतत्व एव खनिकर्म विभाग के महानिदेशक ने इस मसले पर 22 जुलाई को अपरान्ह 2 बजे देहरादून में विभिन्न कार्यदायी विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ अहम बैठक बुलाई है ।