नैनीताल । पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय में रविवार को हनुमान जयंती का कार्यक्रम विभिन्न क्रिया कलापों द्वारा हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह प्रदेश मंत्री विश्व हिन्दू परिषद् , उत्तराखण्ड रनदीप पोखरिया व विशिष्ट अतिथि राहुल सिंघल अखिल भारतीय सह संयोजक विद्याभारती रहें । हनुमान जयंती के अवसर पर वन्दना सभा में सबसे पहले 7 वीं कक्षा के छात्र वैभव पाण्डे और साथियों द्वारा हनुमान जी के ऊपर लिखा गया गीत प्रस्तुत किया। जिसके बाद जयवाराकोटी , उत्कर्ष और प्रद्युमन बघेल ने छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद विद्यालय में सुन्दरकाण्ड का पाठ कर हनुमान जी की महा आरती की गयी । इस अवसर पर 10 वी कक्षा के छात्र अविनाश आर्य द्वारा हनुमान जी के वेश में अभिनय करके सभी को भक्ति की प्रेरणा दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नेरन्द्र सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की – हनुमान जी आजीवन छात्र बने रहे इसलिए हम सभी को हनुमान जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुऐ नयीं नयी चीजों को सीखने का सतत् अनवरत प्रयास जारी रखना चाहिए ।
इस दौरान हनुमान जयंती के कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र और अध्यापक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक अतुल पाठक द्वारा किया गया।