नैनीताल। नैनीताल के प्रतिष्ठित सेंट मैरीज कॉलेज का वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने आर्कषक पी टी व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब रोमांचित किया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कामोडोर एनसीसी एसएस बल विशिष्ट अतिथि विधायक सरिता आर्या व मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत द्वारा शुभारंभ किया गया। प्रधानाचार्य सिस्टर मंजूषा और प्रबंधक सिस्टर डिगना ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात चारों सदनों की छात्राओं द्वारा मार्च पास की प्रस्तुति दी । छात्राओं द्वारा ताइक्वांडो व चारों सदनों की छात्राओं में दौड़ हुई । जिसमें यलो हाउस का दबदबा रहा । कक्षा प्रेप और कक्षा दो की छोटी-छोटी छात्राओं ने गाने की धुन में अपनी प्रस्तुति दी और सभी अभिभावकों को झूमने में मजबूर कर दिया । कक्षा 9 से कक्षा 12 की छात्राओं ने बैलून उड़ाकर पीटी की प्रस्तुति व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर यलो हाउस ने मेरी गोल्ड कप जीता जबकि मार्च पास्ट में ब्लू हाउस दूसरे स्थान पर रही। पिरामिड में ग्रीन हाउस ने बाजी मारी। प्रधानाचार्य सिस्टर मंजूषा ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर हजारों छात्राएं देश विदेश में नाम रोशन कर रही हैं। इस मौके पर द होली एकेडमी की प्रधानाचार्य मधु विग, लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी, वृंदावन स्कूल की प्रधानाचार्य राखी साह व आलोक शाह , रवि कुमार, संदीप नेगी, अमनदीप आनंद, राज कुमार, कैलाश जोशी, गीता शाह, मनीष जोशी, भूपेंद्र सिंह, सागर गुरंग, संदीप सिंह, माला सिंह, नलिनी , बीमा रावल,सिस्टर दीप्ति, सिस्टर शैरेल, सिस्टर मरिया, शैलजा जोशी, आशा कांडपाल, नमिता अधिकारी, वंदना, अर्जुन बोरा, हरीश, अनुभा जोशी, सुनीता नेगी सहित अन्य शिक्षक कर्मचारी मौजूद थे। वार्षिकत्सव का संचालन माला सिंह, दिप्ती, नलिनी गुरूरानी, धृति बिष्ट, नोराह, मनु बिष्ट ने किया।