खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी की सभा में काफी भीड़ जुटने से प्रियंका गांधी खुश नजर आई । उन्होंने कहा उत्तराखण्ड में बदलाव की लहर है और कांग्रेस की सभाओं में बड़ी संख्या में लोग जमा हो रहे हैं । प्रियंका ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार देने के बजाय चूड़ी,बिंदी बांट रहे हैं । यह देखकर शर्म आ रही है । प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही  चार लाख रोजगार देंगे,हम बताएंगे कहां से लाएंगे रोजगार, सबसे पहले रिक्त पड़े 28000 पदों में भर्ती की जाएगी, पर्यटन पुलिस बनाएंगे, गांव गांव में नई तकनीकी की स्वास्थ सुविधा पहुंचाएंगे, गैस सिलेंडर को 500 से अधिक नहीं बढ़ने देंगे, गरीब परिवारों को जिन्होंने संकट को नजदीक से देख रहे हैं उन पांच लाख परिवारों को 40000 सालाना देंगे, महिलाओं के लिए, सरकारी बसों में निशुल्क यात्रा होगी, पुलिस विभाग में 40% महिलाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी।

ALSO READ:  भवाली अल्मोड़ा नेशनल हाईवे में आया मलवा । दो दिन के लिये बन्द हुआ हाईवे ।

इससे पूर्व प्रियंका को थारू जनजाति समाज की पालिकाध्यक्ष सोनी राना ने समाज की महिलाओं द्वारा बनाई गई डलिया व थरवाटी गलोबंद भेंट किया  । उन्हें पीला परिधान पहनाया, कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी ने उन्हें एपण भेंट कर स्वागत किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page