नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में आपस में झगड़ रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
जानकारी के अनुसार, नगर के तल्लीताल डांठ के पास किसी बात को लेकर तीन युवक आपसे में झगड़ रहे थे। मामला इतना बढ़ गया कि तीनों मारपीट पर उतारू हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने जिसके बाद पुलिस तीनों को थाने ले आई।
तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि शान्ति व्यवस्था भंग करने पर पुलिस ने तल्लीताल हरिनगर निवासी संजय आर्य, सद्दाम हुसैन, धोबीघाट निवासी सिद्धार्थ सुमन के खिलाफ 151, 107, 16 की धारा के तहत उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया है।