नैनीताल । मल्लीताल वैभरली कम्पाउंड में बिजली विभाग के तीन ट्रांसफार्मर एक के बाद एक फूंकने से दो दिन से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप है । क्षेत्र के गोपाला सदन,वैभरली,प्राधिकरण,शेरवानी,चीना हाउस,हंस निवास,सैनिक स्कूल क्षेत्र,मोहन पार्क व आस पास के क्षेत्रों में दो दिन से बिजली न होने से लोगों में भारी आक्रोश है । बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता, उप खण्ड अधिकारी मौके पर मौजूद हैं । लेकिन दूसरे दिन भी देर शायं तक विद्युतापूर्ति सुचारू नहीं हो सकी है । विद्युत विभाग के अधिशासी अभिय श्री गर्खाल ने बताया कि एक और ट्रांसफार्मर काशीपुर से मंगाया गया है । तब तक देर शायं तक स्थानीय व्यवस्था के तहत कुछ क्षेत्रों में विद्युतापूर्ति बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं ।

ALSO READ:  हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे स्व.महेश जोशी की पत्नी बसंती जोशी का निधन । विभिन्न संगठनों ने जताया शोक ।

बता दें कि शेरवानी के  निकट वैभरली कम्पाउंड स्थित बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर शुक्रवार की सुबह फूंक गया । जिसके बाद  हल्द्वानी से दूसरा ट्रांसफार्मर मंगाया गया । शुक्रवार की रात जब उसे चालू किया गया तो वह भी तेज आवाज के साथ फूंक गया । इसके बाद आज शनिवार को हल्द्वानी से फिर एक और ट्रांसफार्मर मंगाया गया जो अपरान्ह में करीब तीन बजे यहां पहुंचा । जिसे जे सी बी के मदद से मौके पर रखा गया । लेकिन जैसे ही उसे चालू किया गया तो वह भी तेज आवाज के साथ जल गया । लगातार तीन ट्रांसफार्मर फूंकने से जहां विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हैरान हैं वही क्षेत्र के जनमानस में विभाग के प्रति आक्रोश है । क्षेत्र के लोगोंका कहना है कि इन दिनों स्कूली बच्चों के बोर्ड व गृह परीक्षाएं नजदीक हैं और ऐसे समय में विद्युतापूर्ति बाधित होना चिंताजनक है ।

ALSO READ:  आवश्यक सूचना । आज 22 नवम्बर को नैनीताल के कई हिस्सों, गरमपानी,घोड़ाखाल,मेहरागांव,बेतालघाट, मछौड़ में विद्युतापूर्ति बाधित रहेगी ।

बताया जा रहा है कि हल्द्वानी से लाये जा रहे ट्रांसफार्मर पुराने हैं जो इस क्षेत्र का लोड सहन नहीं कर पा रहे हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page