नैनीताल । विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति रामनगर द्वारा बसन्त महोत्सव 2023 का आयोजन उत्तराखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के रूप में किया गया।
राज्य स्तर के उपस्थित संस्था हेतु 25 जनवरी – सांस्कृतिक झांकी जुलूस प्रतियोगिता ,
26 व 27 जनवरी – सांस्कृतिक नृत्य/नाट्य प्रतियोगिता किये गये।
सांस्कृतिक नाट्य प्रतियोगिता के अंतर्गत विधा ‘अ’ नाटक/नृत्य नाटिका , विधा ‘ब’ सामूहिक लोक नृत्य, विधा ‘स’ युगल लोक नृत्य रखे गये थे। प्रयोगाक नैनीताल द्वारा कुमाऊनी जागर शैली पर आधारित कुमाऊँनी नाटक डाना गोलू का प्रस्तुतीकरण कर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर प्रयोगांक के सदस्य वापस नैनीताल लौटे।

ALSO READ:  आशंका-: देश में वर्तमान हालातों के मध्येनजर राज्य कर्मियों के भी अवकाश होने लगे हैं रद्द ।


नाटक का निर्देशन मदन मेहरा एवं सह निर्देशन उमेश कांडपाल द्वारा किया गया है। नाटक डाना गोलू की कल बिष्ट के महत्वपूर्ण घटनाओं को प्रदर्शित करता है ।
जुल्म के खिलाफ़ एक होकर लड़ा जाए तो अत्याचारी का अंत किया जा सकता है। नाटक में मुख्य भूमिका है रोहित वर्मा, उमेश कांडपाल, कौशल साह जगाती, सम्राट पुनीत कांत, नीरज डालाकोटी, दिक्षय कुमार, मुकेश धस्माना, महेश जोशी, मदन मेहरा, चित्रा, अनुष्का , ऋतु, आरती,डॉक्टर अफरोज मोहम्मद, अनवर रज़ा, नासिर अली, अर्जुन पांडे द्वारा निभाई गई हैं । नाटक में संगीत धीरज कुमार, भुवन कुमार, रवि नेगी, पवन कुमार, ऋतु, मदन मेहरा द्वारा दिया गया है। नाटक में सहयोग श्री राम सेवक सभा मल्लीताल नैनीताल, एच एस राणा , किसन लाल द्वारा दिया गया है।
प्रतियोगिता मे राज्य स्तर् से आठ दलों द्वारा प्रतिभाग किया गया । प्रथम देहरादून, द्वितीय नैनीताल, तृतीय रामनगर रहे।
प्रयोगांक की इस सफलता पर नैनीताल के रंग कर्मियों द्वारा प्रयोगांक के कलाकारों को बधाई दी है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page