नैनीताल । उत्तराखंड राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली तथा कार्यकारी महामंत्री कुंवर सिंह ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 के बजट में कर्मचारियों की मुख्य मांग पुरानी पेंशन योजना के संबंध में किसी भी प्रकार की चर्चा नहीं होने, सरकार का रुख साकारात्मक नहीं होने तथा कर्मचारियों को 10 ,16 तथा 26 की सेवा पर पूर्व में दिए जा रहे प्रोन्नत वेतनमान के लिए किसी भी प्रकार का प्राविधान नहीं करने से निराशा व्यक्त की है।
यहां जारी एक बयान में संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली व कार्यकारी महामंत्री कुंवर सिंह ने कहा कि यह बजट कर्मचारियों के हितों के खिलाफ है । उन्होंने समस्त कर्मचारियों से अपनी मांगों के लिये एकजुटता बनाये रखने की अपील की है ।