मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  चम्पावत विधान सभा उप चुनाव में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर अग्रसर हैं। आज 3 जून को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में वे भारी बढ़त बनाये हुए हैं और कांग्रेस प्रत्याशी को जमानत बचाने के लाले पड़ रहे हैं । ज्ञात हो कि प्रदेश में इससे पूर्व  चार- मुख्यमंत्री उपचुनाव लड़ चुके हैं। जिसमें सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड विजय बहुगुणा के नाम है, जबकि सबसे कम अंतर से एनडी तिवारी जीते थे। सबसे पहले उपचुनाव 2002 में रामनगर में हुआ था, तब यहां एनडी तिवारी ने भाजपा प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट को 4915 मतों से हराया था। दूसरा उपचुनाव धुमाकोट में तत्कालीन सीएम बीसी ने लड़ा था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र  सिंह लेगी को 14171 मतों से परास्त किया था। इसके बाद सीएम का तीसरा उपचुनाव सितारगंज में हुआ, जिसमें विजय बहुगुणा ने तब भाजपा  प्रत्याशी प्रकाश पंत को 39,900 मतों  से परास्त किया था। जबकि 2014 में  हरीश रावत ने धारचूला में 19000 मतों से जीत दर्ज की थी। इस तरह से सीएम रहते हुए सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड विजय बहुगुणा के नाम है।

ALSO READ:  हाईकोर्ट में 13 जनवरी से शीतावकाश । मुख्य न्यायधीश की मंजूरी के बाद हुआ अवकाशकालीन जजों का मनोनयन ।

चम्पावत विधान सभा में करीब 96 हजार मतदाता हैं । जहां करीब 64 फीसदी मतदान हुआ है । यानी करीब 41 हजार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है । मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को रिकार्ड बनाने के लिये करीब 50 हजार मतों की जरूरत है । जो शुरुआती रुझानों से सम्भव प्रतीत हो रहा है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page