नैनीताल । राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल , शोध एवं प्रसार निदेशालय कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल केयूआईआईसी कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डीएसबी परिसर नैनीताल द्वारा पिछले स्वर्गीय डॉक्टर सूचेतन साह तथा डॉ आर एस रावल की स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर का आयोजन गोविंद बल्लभ पंत पुस्तकालय डी एस बी नैनीताल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो0 एल एम जोशी परिसर निदेशक डीएसबी परिसर नैनीताल द्वारा की गई  ।कार्यक्रम में प्रो.नीता बोरा शर्मा मुख्य कुलानुशासक शासक कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, डॉ, सरस्वती खेतवाल, डॉ प्रियांशु श्रीवास्तव, श्रीमती मुन्नी तिवारी अतिथि के रूप में शामिल हुए।  रक्तदान शिविर का का संचालन प्रो0 ललित तिवारी निदेशक शोध एवम प्रसार कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल तथा अतिथियों का स्वागत डॉ0 विजय कुमार समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों को धन्यवाद डॉ0 सुषमा टम्टा समन्वयक केयूआईआईसी कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने किया। अतिथियों का स्वागत नारियल एवम अंगवस्त्र पहनाकर किया गया ।कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवम राष्ट्रगान से हुआ । ततपश्चात  स्व0 डॉ0 सूचेतन साह एवम डॉ0 आर एस रावल को श्रद्धांजलि दी गई ।  रक्तदाताओं को नारियल ,अंगवस्त्र एवम सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । जिसमें डॉ.प्रियांशु श्रीवास्तव, श्रीमती मुन्नी तिवारी , डॉ.सरस्वती खेतवाल ,प्रो.ललित तिवारी , डॉ.विजय कुमार, डॉ.ललित मोहन , डॉ.रीतेश साह , डॉ.महेश आर्या, प्रो.संजय टम्टा,मोहित साह, अभिषेक मुल्तानी , डॉ.नवीन पांडे,रचिता पांडे इत्यादि को सम्मानित किया गया। शिविर में 46 लोगों ने रक्तदान किया जिनमें प्रो0 ललित तिवारी, डॉ0 विजय कुमार प्रो0 संजय टम्टा, डॉ0 महेश चंद्रा, डॉ0 रितेश शाह, डॉ दीपक कुमार, डॉ0 सरोज पालीवाल, डॉ0 हिमानी जलाल, दीक्षा पवार ,डॉ0 नवीन पांडे, मोनिका कन्याल ,मोहित साह, डॉ.तेज प्रकाश , डॉ.विजेंद्र लाला, डॉ.पांडे, भावना रावल, ऋषभ रावल, रचिता हर्षिता,चारु,पूजा कमल , देवेश,हर्षित ,नमन डोली कल्याणी , लक्षिका,मानसी,खुशबू सुमित ,रोहित ,डिंपल,जनमजे, अनुष्का, दिसा, दीपक, सुभम,नेहा ,मीनाक्षी ,अमन, ज्योति नवीन,रंजना,वंश,स्वाति,सुधीर,
विनोद आदि मुख्य थे । कार्यकर्म को सफल बनाने में प्रो0 एल एस लोधियाल, प्रो0 ज्योति जोशी, प्रो0 अर्चना श्रीवास्तव, प्रो0 लता पांडे, प्रो.हरीश बिष्ट परीक्षा नियंत्रक,प्रो. वाई. एस रावत, डॉ0 लज्जा भट्ट ,डॉ0 नीलू लुधियाना ,डॉ लक्ष्मी धस्माना, डॉ आशीष तिवारी, डॉ0 नंदन बिष्ट ,डॉ दीपक कुमार, डॉ0 नवीन पांडे, डॉ0 भारती जोशी,डॉ निधि वर्मा डॉ0 अंकित आर्या, डॉ.हिमाशु लोहनी, डॉ.युगल जोशी, डॉ.रीना सिंह, डॉ0 दिव्या पांगती,आस्था अधिकारी, पूजा जोशी वसुंधरा , पुस्तकालय स्टाफ से रीता लोहनी, उर्मिला तिवारी,हेमंत,हिमांशु,विनोद ,मीनू साह,देवकी ,लक्ष्मण सिंह,कुंदन तथा विशन के अतिरिक बड़ी संख्या में शोधार्थी व छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page