नैनीताल । नैनीताल जिले में पिछले 24 घण्टे से रुक रूक कर हो रही बेमौसम बारिश जन जीवन पर बुरा असर पड़ा है । इस बारिश से नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन कारोबार भी प्रभावित हुआ है । बारिश के कारण पर्यटकों की आवाजाही कम हुई है और जो पर्यटक आये भी हैं तो वे होटलों में ही रुके हैं । जिससे छोटे कारोबारी मायूस हैं । जिला आपदा कंट्रोल रूम ने 24 घण्टे के बारिश के आंकड़े जारी किए हैं । जिसमें सर्वाधिक बारिश बेतालघाट में हुई है । देखें आंकड़े-:
*District – Nainital*
*Date -24-05-2022*
*Time – 8.00am*
*Rainfall (24 hours)*
Nainital(Snowview)- 15.0mm
Haldwani(kathgodam)- 11.0 mm
Kosyakutauli – 19.0mm
Dhari – 17.0mm
Betalghat – 21.1 mm
Kaladhungi – 12.0 mm
Ramnagar- 7.6 mm
Mukteshwar- 18.6mm
*With Regards*
*DDMA/DEOC*
*Nainital*