(एस चन्द्रा)भिकियासैण। राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोबड़ा के गौरव रावत ने जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत की प्रवेश परीक्षा कक्षा -6 में प्रथम स्थान से प्राप्त किया है,जो कि भिकियासैण विकासखण्ड के लिए बड़े हर्ष का विषय है।गौरव रावत के शिक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि वे गौरव रावत के प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने को लेकर आश्वस्त था, परन्तु ये नहीं सोचा था कि वह जनपद में टाॅप स्थान प्राप्त करेगा।इसके लिए प्रदीप शर्मा ने खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई के कुशल प्रबन्धन के साथ साथ भिकियासैण विकासखण्ड में कार्य कर रही राजकीय शिक्षको की प्रयास टीम की भी खूब सराहना की।गौरव रावत के साथ -साथ दीपक कुमार,राजकीय प्राथमिक विद्यालय पालीमन्या,कुoचित्रा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बासोट,सक्षम लोहिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय डंगरखोला और कुo भूमिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगड्वार ने भी जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है।भिकियासैण विकासखण्ड के वर्ष 2022 में आठ बच्चो का चयन राजीव गांधी नवोदय में भी हुआ।विगत चार वर्षों में 2018-19 में आठ,2019-20 में पांच,2020-21 में नौ,2021-22 में नौ और 2022-23 में तेरह बच्चो का चयन नवोदय विद्यालयो में हुआ है।एक दुर्गम विकासखण्ड में इतनी बड़ी उपलब्धि मिलना एक गौरवान्वित करने वाला विषय है।सभी शिक्षक ने इसे विकासखण्ड स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई द्वारा किए प्रयासो को महत्वपूर्ण बताया है। शिक्षक प्रदीप सती बताते हैं कि हरीश चन्द्र जोशी,बिशन सिंह रावत,प्रदीप शर्मा,दयाशंकर गिरि जैसे समस्त शिक्षको ने हिमांशु नौगाई जी के निर्देशन में बेहतरीन काम किया है, जिसके प्रतिफल के रूप में आज हमारे बच्चे सभी प्रवेश परीक्षाओ में चयनित हो रहें हैं।