नैनीताल । रामसेवक सभा द्वारा आयोजित  फागोत्सव के तहत आज रंगारंग होली जुलूस निकाला गया । होली जुलूस में अबीर गुलाल व अन्य रंगों की बौछार से मल्लीताल बाजार की सड़कें ढक गई । होली जुलूस में होल्यार आशीष स्वरूप “जो नर जीवें खेले फाग, हो-हो-होलक रे, बरस दिवाली बरसे फाग, हो हो होलक रे” का गायन करते चल रहे थे । होली जुलूस में बच्चे तरह तरह के स्वांग  भी प्रदर्शित कर रहे थे ।
     गुरुवार को रामसेवक सभा का होली जुलूस रामसेवक सभा  भवन से नगर भ्रमण को निकला । जो बड़ा बाजार,गोलघर चौराहा,आर्य समाज, गाड़ी पड़ाव,जयलाल साह बाजार होते हुए पुनः रामसेवक सभा प्रांगण पहुंचा । जहां होली गायन के बाद जुलूस का समापन हुआ । इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह,उपाध्यक्ष मनोज जोशी,महासचिव जगदीश बवाड़ी,राजेन्द्र बजेठा,विमल चौधरी,विमल साह,किसन नेगी,अशोक साह,चन्द्रलाल साह,पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, गिरीश जोशी मक्खन,कैलाश जोशी, भीमसिंह कार्की,कमलेश ढूंडियाल, हिमांशु जोशी,कुंदन नेगी,घनश्याम लाल साह, प्रो0 ललित तिवारी,मिथिलेश पांडे,गोधन सिंह, देवेंद्र लाल साह,आशु बोरा,हरीश राणा,मोहित साह आदि शामिल थे । इस दौरान स्थानीय व बाहर से आये छायाकारों ने इन आकर्षक दृश्यों का छायांकन भी किया । जिनमें से टॉप टेन फोटोग्राफर्स को पुरस्कृत भी किया जाना है । जिसमें पहला पुरुस्कार साढ़े सात हजार,द्वितीय पांच हजार,तृतीय तीन हजार सहित कुल 20 हजार के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे । फोटोग्राफी के निर्णायक राष्ट्रीय स्तर के फोटोग्राफर हैं । जो ऑन लाइन प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन करेंगे । इस प्रतियोगिता के संयोजक हिमांशु जोशी हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page