होटल में ठहरे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक बुधवार की सुबह होटल के बाथरूम में बेहोश मिला था। जिसे तुरन्त अस्पताल ले जाया गया किन्तु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोटाबाग, कालाढूंगी निवासी नारायण सिंह 42 पुत्र धन सिंह अपने दोस्त के साथ यहां बस स्टेशन के पास सुनीता सनसिटी में ठहरे थे। सुबह वह वाशरूम गया लेकिन काफी समय बाद भी बाहर नहीं आया। साथ में आये उसके साथी योगेश साह ने बाथरूम का दरवाजा खोला तो नारायण अंदर अचेत अवस्था में पड़ा मिला। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि युवक सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता था। यहां भी वह अपने एक साथी के साथ इसी काम से आया हुआ था।