नैनीताल । आई सी एस ई ,हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में सेंट जोजफ कॉलेज के कुशाग्र जोशी 98.8 फीसदी अंको के साथ नैनीताल में टॉपर रहे । कुशाग्र जोशी वर्तमान में फिटजी दिल्ली से स्कॉलरशिप के साथ इंजीनियरिंग की कोचिंग कर रहे हैं ।
कुशाग्र जोशी के पिता आलोक जोशी शिक्षा विभाग नैनीताल में सी आर सी समन्वयक हैं । जबकि उनकी माताजी भी प्राथमिक विद्यालय मेहरागांव में शिक्षक हैं । मूलतः पटवाडांगर के देवीधुरा निवासी कुशाग्र बचपन से ही प्रतिभाशाली रहा है । उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है ।