नैनीताल । पिछले 24 घण्टों से जिले में हुई भारी बारिश से एक राज्य सड़क व 14 ग्रामीण मार्ग बंद हैं । जिनके आज शाम तक खुलने की संभावना है ।
इस अवधि में जिले में औसतन 65 मिमी बारिश हुई है । सबसे अधिक बारिश बेतालघाट में रिकार्ड की गई । जबकि गरमपानी सुयालबाड़ी क्षेत्र में 20 मिमी बारिश दर्ज हुई है । नैनीताल में बारिश से नाले उफान पर आ गये और नालों के जरिये कूड़ा करकट, मलवा आदि गन्दगी नैनी झील में समा गया । यहां कई स्थानों पर सीवर लाइन चोक होकर सड़क में बह रही है । मल्लीताल मनकापुर से आने वाले मार्ग व स्विस होटल के गेट, रॉयल होटल के सामने सहित अन्य स्थानों में सीवर लाइन चोक होने से गन्दगी झील में बह रही है ।
यहां सुबह 6 बजे से बारिश रुकी हुई है । किंतु मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना जताई है ।