भीमताल।  क्षेत्र पंचायत भीमताल की शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में बीडीसी बैठक हुई। जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों ने पीएमजीएसवाई की सड़कों का मामला उठाया। इसके अलावा पानी व बिजली की समस्या भी प्रमुखता से उठी। ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीडीओ जगदीश पंत ने पिछली बैठक के प्रस्तावों पर हुई कार्रवाई से सदन को अवगत कराया। नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने अधिकारियों से बैठक में उठी समस्याओं का त्वरित समाधान के निर्देश दिए।  कहा अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं को मौके पर हल करना अपना कर्तव्य समझें। सीडीओ डॉ संदीप तिवारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बैठक में उठी समस्याओं की अगली बैठक में पुनरावृत्ति न हो। अंत में ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने सभी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों से तत्काल नाईसिल सड़क को खोलने के निर्देश दिये। जिस पर अधिकारियों ने एक सप्ताह के भीतर सड़क को खोलने की बात कही। बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा फोन न उठाने की शिकायत पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। खैरोला पांडे की बीडीसी सदस्य मंजू पलड़िया ने क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की जल्द मरम्मत की मांग रखी। यहां ज्येष्ठ उप प्रमुख हिमांशु पांडे, पूर्व प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य गीता बिष्ट, अनिल चनौतिया, प्रधान हेमा आर्या, जया बोहरा, राधा कुल्याल, लक्ष्मण गंगोला, ललित मोहन, ललिता पलड़िया, मनोज चनौतिया, मंजू पलड़िया, खष्टी राघव, नवीन क्वीरा, दुर्गा दत्त पलड़िया, कमल जोशी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page