नैनीताल । कुमाऊँ विश्वविद्यालय की विद्या परिषद की बैठक कुलपति प्रो० एन० के० जोशी की अध्यक्षता में ऑनलाईन माध्यम से आयोजित की गई। जिसमें प्रवेश, परीक्षा, शोध एवं शैक्षणिक सत्र 2022-23 से सम्बंधित विभिन्न प्रस्तावों का परिषद सदस्यों द्वारा सर्वसम्मिति से अनुमोदन किया गया।
बैठक में कुमाऊॅ विश्वविद्यालय के अन्तर्गत विभिन्न विषयों की रूप रेखा संयोजक व कुलपति द्वारा अनुमोदित शोधार्थियों, शोध निर्देशकों की संलग्न सूची का अनुमोदन किया गया साथ ही नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों हेतु आयोजित विभिन्न संकाय मण्डलों की बैठक का अनुमोदन भी किया गया।
बैठक में नई शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु विश्वविद्यालय के परिसरों/सम्बद्ध महाविद्यालयों/सम्बद्ध संस्थानों के स्नातक (बी0ए0/बी0एस0सी0/बी0कॉम0) प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु प्रवेश नियम तथा अध्यादेश इत्यादि के साथ ही स्नातक (व्यावसायिक पाठ्यक्रम) एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों हेतु शैक्षणिक सत्र 2022-23 में लागू किये जाने वाले प्रवेश नियमों का परिषद् द्वारा अनुमोदन किया गया।
बैठक में दिनाँक 17 अगस्त 2022 से नवीन सत्र 2022-23 आरम्भ किये जाने की संस्तुति की गई साथ ही नई शिक्षा नीति-2020 के आधार पर आयोजित विभिन्न विषयों के पाठ्य समितियों की संस्तुतियों एवं समस्त पाठ्यक्रमों का पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट में अपलोड करने का अनुमोदन किया गया।
बैठक में स्नातक स्तर पर नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षा सम्पादित कराये जाने हेतु दिनांक 28 जुलाई 2022 को आयोजित परीक्षा समिति की बैठक का परिषद् द्वारा अनुमोदन किया गया।
बैठक में कुलपति प्रो० एन० के० जोशी द्वारा कहा गया कि विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन द्वारा दर्ज की जाएगी जिसे भविष्य में भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे समर्थ पोर्टल के साथ संयोजित किया जायेगा एवं बायोमैट्रिक मशीन की उपस्थिति के आधार पर ही प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का वेतन निर्गत किया जाएगा।
बैठक का सञ्चालन कुलसचिव दिनेश चंद्रा द्वारा किया गया। बैठक में परीक्षा नियंत्रक, समस्त संकायाध्यक्ष, समस्त विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्राध्यापक उपस्थित रहे।