नैनीताल ।  उत्तरांचल आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ बेतालघाट की शनिवार को  बेतालघाट केन्द्र में हुई बैठक में आंगनबाड़ी कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण न होने पर रोष व्यक्त किया गया ।

आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ बेतालघाट की अध्यक्ष गीता बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने कहा कि पूर्व में मुख्य मंत्री के कैंचीधाम आगमन पर आंगनवाड़ी बहिनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया था। जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।

बैठक में वक्ताओं ने अपनी मांगों को दोहराते  हुए आंगनवाड़ी कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाने, मानदेय 18000/रुपये प्रति माह देने मानदेय का ब्यौरा प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्रों को दिया जाने ,भविष्य मे मानदेय को माहवार दर्शाने,   सेनेटरी नेपकीन की गुणवत्ता मे सुधार करने, नई शिक्षा नीति से जोडने से पूर्व आंगनबाड़ी कर्मियों की सेवा नियमावली बनाने, सामुदायिक आधारित कार्यक्रम सी बी ई, कुक्ड फुड, टी एच आर की धनराशि बढायी जाने, मिनी आंगनबाडी कार्य कत्रियों की समस्याओं को समझते हुए जल्द ही उन्हें पूर्ण केंद्र का दर्जा देने की मांग की ।।

ALSO READ:  दिलचस्प आंकड़े--: 2018 में नैनीताल नगर पालिका में बूथवार अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को मिले मतों का विवरण ।

ब्लॉक मंत्री कमला नेगी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका जो समाज को लाभ देती है। वह स्वयं लाभ से वंचित हैं । उन्हें भी नन्दा गौरा कन्या धन का लाभ दिया जाय। अन्य विभागीय कार्यों हेतु बुलाये जाने पर उनको यात्रा भत्ता नहीं दिया जाता है। ऐसी आंगनवाड़ी बहिनों जिसके पति की असमय मृत्यु हो गयी हो व उनके परिवारजनों को विधवा पेंशन /वात्सल्य योजना का लाभ दिया जाय।
पूर्व में सुपरवाइजर पदों  पर विभाग द्वारा जो फार्म दो बार भरवाये गये थे उन पदों पर नियुक्ति शीघ्र की जाय । भविष्य में  पूर्ण रुप से आंगनवाड़ी से ही सुपरवाइजर पद पर आंगनबाडी से ही नियुक्ति दी जाय ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही जिला बैठक कराई जायेगी तथा सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिलकर  मुख्य मंत्री  को अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन पुनः भेजा जाएगा ।
बैठक में बेतालघाट की ब्लाँक अध्यक्ष गीता बिष्ट, ब्लाँक मंत्री कमला नेगी, ब्लाँक संगठन मंत्री गीता मेहरा,  मीरा मेहरा, चम्पा प्रकाश, प्रेमा आर्या, देवकी देवी, प्रेमा देवी, रजनी, भगवती बिष्ट, चांदनी देवी, कमला देवी, उमा, विमला देवी, आनन्दी देवी, मुन्नी जलाल, दीपा कर्की, प्रेमा देवी, ममता नैनवाल, सरिता, जया भंडारी, मंजू बिष्ट, कुमारी कविता बोरा, गीता देवी, बीना कनवाल, गीता गोस्वामी, सुनीता आर्या, मीना देवी, सावित्री बिष्ट, प्रेमलता बिष्ट, किरन जोशी, अंजू बिष्ट ललिता, नीरू पंत, दीपा सहित अन्य कार्यकत्री/साहयिका उपस्थित रही।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page