पहले भी कर चुकी है ठगी ।
सचिवालय में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपये हड़पने वाली महिला को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला आयुर्वेदिक विभाग नरेंद्रनगर में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत है और इस पर नौकरी के नाम पर ठगी करने के तीन मामले दर्ज हैं।
फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ऐंठे 26.55 लाख रुपये
ऋषिकेश निवासी अमित कुमार ने थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायत दर्ज कराई थी कि रविकांता शर्मा उर्फ रविकांता कोटियाल नाम की महिला ने सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 26.55 लाख रुपये ठग लिए और फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह नियुक्ति पत्र पूरी तरह कूटरचित (फर्जी) था।
गिरफ्तारी और आरोप
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान रविकांता शर्मा उर्फ रविकांता कोटियाल (59 वर्ष) पत्नी नरेंद्र प्रकाश शर्मा, निवासी अलकनंदा एनक्लेव, जोगीवाला, देहरादून के रूप में हुई है।
पहले से दर्ज हैं तीन मामले
गिरफ्तार महिला के खिलाफ नौकरी के नाम पर ठगी के तीन मामले पहले से दर्ज हैं:
मु0अ0सं0 107/23, धारा 420/467/468 आईपीसी, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून।
मु0अ0सं0 13/25, धारा 420 आईपीसी, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून।
नया मामला – मु0अ0सं0 463/23, धारा 420/467/468/471/120 बी आईपीसी।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम में शामिल थे:
उप-निरीक्षक सुमेर सिंह (थाना नेहरू कॉलोनी)
महिला कांस्टेबल प्रिया चौहान
पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी महिला ने और कितने लोगों को इसी तरह ठगा है।