नैनीताल । शहर के निकटवर्ती गांव चार खेत में एक युवती ने प्रातः घर मे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।
परिजनों ने युवती को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल मौत और स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकरी के अनुसार चार खेत निवासी युवती रविवार सुबह सवेरे फांसी के फंदे में झूलती मिली। परिजनों के अनुसार शनिवार को रात में खाना खाकर वह कमरे में सो गई थी। सुबह जब परिजन उसके कमरे में गए तो वह फांसी के फंदे पर लटकी थी। किसी तरह परिजनों ने उसे फंदे से उतार आनन फानन में बीडी पांडे अस्पताल ले गए । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
डा. हिमांशु ने बताया कि अस्पताल आने से पूर्व ही युवती की मौत हो चुकी थी। अभी युवती के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।