नैनीताल । जिमखाना एवं डिस्टिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित 26 वीं अंतर कार्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम क्वार्टर फाइनल मैच वोट एंड फोटोग्राफर एसोसिएशन और मां नैना देवी व्यापार मंडल के मध्य खेल गया । जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए फोटोग्राफर एसोसिएशन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाये । जिसमें सर्वाधिक यूसुफ ने 62, शादाब ने 47 रनों की पारी खेली । मां नैना देवी व्यापार मंडल की ओर से भास्कर और राकेश ने दो- दो संजय ने एक विकेट लिया । जवाब में मां नैना देवी व्यापार मंडल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन ही बना पाई। जिसमें सर्वाधिक रमेश और विक्रम ने 28- 28 रनों का योगदान दिया । वोट एंड फोटोग्राफर एसोसिएशन की ओर से शादाब ने तीन रमेश और आशीष ने दो-दो विकेट लिए । दूसरा मैच फार्मा और मेडिकल एंड हेल्थ के मध्य खेला गया । जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए फार्मा इलेवन ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन बनाए । जिसमें सर्वाधिक नितिन ने नाबाद 99 और लोकेश ने 27 रन बनाए । मेडिकल एंड हेल्थ की ओर से सनी ने दो और इमरान ने एक विकेट लिया । जवाब में मेडिकल एंड हेल्थ की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना पाई । जिसमें सर्वाधिक सोनू ने 52 दिनेश ने 18 रनों का योगदान दिया । फार्मा इलेवन की ओर से सचिन ने 3, दानिश और संजीव ने दो-दो, गोपाल और अजय ने एक-एक विकेट लिया । आज के मैच के निर्णायक आनंद मेहता, मोहम्मद बिलाल, विनीत पाठक और मन्नू थे । जबकि स्कोरर धीरज पांडे रहे । कल प्रतियोगिता के दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे । जिसमें पहला मैच कंबाइंड एजुकेशन और होटल रेस्टोरेंट एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन और दूसरा मैच वोट एंड फोटोग्राफर एसोसिएशन और फार्मा के मध्य खेला जाएगा ।