(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण। सल्ट क्षेत्र की शिक्षा ब्यवस्था की विभाग द्वारा लगातार
अनदेखी किये जाने पर सल्ट विकास संघर्ष समिति ने आज खंड कार्यालय में सांकेतिक तालाबन्दी की, और कहा एक हफ्ते में समस्या का समाधान नहीं होगा तो आंदोलन शुरू कर देंगे। सल्ट विकास संघर्ष समिति ने आरोप लगाया है कि बरसात के मौसम अधिकांश शिक्षक बेसिक तथा माध्यमिक विद्यालय मैं दूरस्थ निवास रामनगर व काशीपुर से आते हैं जो बरसात के इस मौसम में बाढ़ मे धनगढी या अन्य जगह फंस जाते है, जिससे विद्यालय में समय पर नही पहुँचने पर अध्यरन रत छात्र – छात्राओं का भविष्य खराब हो जाता है, और बाढ़ में फंस जाने से विद्यालय से नदारत रहते है।समिति ने बताया कि इसकी शिकायत पूर्व में भी शिक्षा विभाग की जा चुकी है, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नही दिया।अभी हाल ही में धनगढी बाढ के आने से शिक्षक फंसे रहे। आज बुद्धवार को
इस समस्या के निराकरण हेतु खण्ड शिक्षा कार्यालय सल्ट में सल्ट विकास संघर्ष समिति के वैनर तले कुछ लोगों का एक समूह गया, किंतु वहां खंड शिक्षा अधिकारी के छुट्टी पर होने के कारण कार्यालय पर सांकेतिक तालाबन्दी की गयी।इस सम्बन्ध में समिति ने बताया कि उप जिलाधिकारी सल्ट से भी दूरभाष से सम्पर्क किया गया,लेकिन उन्होंने भी कोई उत्तर नही दिया । बाद में जिला शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा से दूरभाष से क्षेत्र में
शिक्षा की विगड़ती व्यवस्था पर शिकायत दर्ज की तथा तुरंत समाधान को कहा गया,जिला शिक्षाधिकारी द्वारा एक हफ्ते का समय मांगा,तब कही समिति के लोग माने।
सभी कार्यकर्ताओं ने टूक शब्दों में कहा समस्या का हल नही हुआ तो सल्ट विकास संघर्ष समिति सल्ट शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेगे, और उक्त सम्पूर्ण आन्दोलन के जिम्मेदार जिला शिक्षा अधिकारी रहेंगे।
मुख्य रूप से संघर्ष समिति में पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत, घनानंद शर्मा, मोहन चंद्र शर्मा एबं अध्यक्ष गोविन्द बल्लभ उपाध्याय आदि कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में सम्मिलित रहे।