नैनीताल । राजकीय इंटर कॉलेज भूमियाधार नैनीताल में प्रवेश महोत्सव के मौके पर बच्चों का स्वागत खीर खिलाकर किया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन वायु सेना अच्युत कुमार (सेवानिवृत्त वायु सेना) के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं, अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों के मध्य मनाया गया । इस अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रधानाचार्य द्वारा सम्पन्न कराई गई । पुरस्कार सभी छात्र छात्राओं को प्रभारी प्रधानाचार्य त्रिभुवन अग्रगामी द्वारा वितरित किया गया । प्रतियोगिता के निर्णायक आनंद सिंह बिष्ट,हरीश पंचाल, मनोज कांडपाल, दीप हरबोला, आदि शिक्षकों ने अपनी अहम भूमिका निभाई संचालन संयुक्त रुप से हीरालाल आगरी व दान सिंह बिष्टके द्वारा किया गया l
मुख्य अतिथि अच्युत कुमार द्वारा विद्यालय को 25 सेट मेज और कुर्सियां दान के रुप में प्रदान की गई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रतिभाग अभिभावक शिक्षक संघ अध्यक्ष नीमा देवी, उप प्रधान मीना आर्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य रश्मि जयश्री रज्जन, बाबू दीक्षित पूरन चंद्र, जितेंद्र पाठक, दिनेश, सुशीला व शीला आदि उपस्थित रहे ।