नैनीताल । केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट 24 अप्रैल सोमवार को नैनीताल संसदीय क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।

श्री भट्ट के कार्यक्रम के अनुसार सुबह 8:00 बजे रामलीला मैदान चकलुवा में सांसद खेल स्पर्धा में मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जिसके पश्चात प्रातः 9:00 चलकुवा से नवोदय विद्यालय कोटाबाग की ओर रवाना होंगे। जहां 9:40 पर नवोदय विद्यालय कोटाबाग के वार्षिकोत्सव में मैराथन का शुभारंभ करेंगे। जिसके पश्चात पवलगढ़ फॉरेस्ट गेस्ट हाउस की तरफ रवाना होंगे, जहां पर्यटन मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। जिसके पश्चात श्री भट्ट 12:20 में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे। जिसके पश्चात 13:45 पर पावलगढ़ से गौलापार की ओर रवाना होंगे जहां एलाइट पब्लिक स्कूल में उत्तराखंड सांस्कृतिक कार्यशाला 2022-23 का शुभारंभ करेंगे, जिसके पश्चात विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page