नैनीताल । आज अपरान्ह में तल्लीताल पुलिस को फोन से सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग बूचड़खाने में लड़ाई झगड़ा कर रहे है,इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष रोहताश सागर के नेतृत्व मे पुलिस मौके पर पहुंची,तो कुछ लोग आपस में लड़ाई झगड़ा तथा मारपीट कर रहे थे ।पुलिस द्वारा समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वे नहीं माने और अधिक उत्तेजित होकर लड़ने लगे । जिसके बाद शांति व्यवस्था भंग होने से रोकने तथा संज्ञेय् अपराध कारित करने से रोकने के लिए उन्हें धारा 151 सी आर पी सी के तहत गिरफ्तार कर न्यायलाय में प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त जुनेद पुत्र मोहम्मद ताहिर निवासी बुचड़खाना तल्लीताल, कासिब पुत्र मो0 ताहिर बुचड़खाना तल्लीताल, अनस बसी पुत्र बसी उर रहमान निवासी असलाक पुरा थाना गलशहीद ,जिला मुरादाबाद, सलमान पुत्र बसी उर रहमान
पता-असलाक पुरा थाना गल शहीद ,जिला मुरादाबाद शामिल हैं । मुरादाबाद से आये युवक नैनीताल वालों के साले बताए जा रहे हैं । झगड़ रहे युवकों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस आई त्रिवेणी जोशी,आरक्षी कुमार
आरक्षी राजकुमार,आरक्षी सुरेंद्र धामी,चीता मोबइल शिवराज राणा शामिल थे ।