नैनीताल । भाजपा नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल गुरुवार को जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल से मिला और उन्हें शहर की समस्याओं से सम्बंधित तीन ज्ञापन सौंपे गए ।
पहले ज्ञापन में भाजपा नेताओं ने कहा है कि पिछले दो साल कोरोना संक्रमण के कारण नैनीताल में पर्यटन कारोबार ठप रहा था इस कारण इस साल पर्यटन सीजन पूरे चरम पर रहने की संभावना है । इसलिये पार्किंग की समस्या का समाधान कर लिया जाय और रूसी बाईपास में सुविधाएं दूरस्थ की जाएं और वहां से पर्यटकों को नैनीताल लाने हेतु शटल सेवा की पुख्ता व्यवस्था की जाय ।
एक अन्य ज्ञापन में जिलाधिकारी द्वारा स्वयं के प्रयासों से मल्लीताल मस्जिद चौराहे से चीना बाबा चौराहे तक के नाले के ऊपर लेंटर डालकर बनाई जा रही पार्किंग को शहर हित में बताया गया तथा इस पार्किंग को दोमंजिला बनाने की मांग की गई ।तीसरे ज्ञापन में तल्लीताल स्थित जिला पूर्ति कार्यालय जो कि एक जीर्ण क्षीर्ण भवन में चल रहा है,को तत्काल अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की गई । ताकि किसी तरह की हानि होने से बचा जा सके । यह ज्ञापन नगर अध्यक्ष आनंद सिह बिष्ट, भूपेन्द्र सिह बिष्ट,अरविंद पडियार, मनोज जोशी, उमेश भट्ट, मोहित साह, मोहित रौतेला, दयाकिसन पोखरिया, बिमल बिष्ट आदि द्वारा दिया गया ।